Advertisement

भूतपूर्व विधायक के भतीजे की दिन-दहाड़े निर्मम हत्या...

. महासमुंद के भूतपुर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का भतीजा था मृतक...
. व्यवसायिक संबंध बना मौत का कारण...


संवाददाता : मो. सफदर हुसैन
गरियाबंद : जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। एक युवक की 4 लोगों ने निर्मम हत्या कर दी है। मामला जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरिद मोड़ का है, जहाँ एक युवक को चार लोगों ने मिलकर आपसी रंजिश की वजह से बेरहमी से पीटा।
शुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संदीप चंद्राकर (छोटू) जो कि छुरा विकासखंड के ग्राम सोरिदखुर्द का रहने वाला था, वर्तमान में महासमुंद अस्थायी निवासरथ था। जिनका व्यवसाय खेती-किसानी के साथ-साथ मतस्य पालन भी करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप का व्यवसायिक संबंध नवापारा गोबरा थाना के पिपरौद निवासी नरहरी राजवंशी पिता सुखदेव राजवंशी से था, जो कि फिंगेश्वर थाना के बोरिद मोड़ में अपना व्यवसाय चला रहा था, जिसमें मतस्य पालन हेतु कार्य संबंध बताया गया है।
पैसों के लेन-देन की वजह से रविवार 29 अगस्त को लगभग, 11 बजे दिन में मृतक संदीप चंद्राकर ने बोरिद स्थित मछली विक्रेता नरहरी राजवंशी के दुकान पर गया। जिसके बाद कुछ आपसी वाद-विवाद उपरांत मामला गंभीर रूप लेने लगा। कुछ देर विवाद चलने के बाद जब संदीप वापस अपने गाड़ी की ओर बढ़ने के लिए जैसे ही मुड़ा, वैसे ही आरोपी ने मछली बनाने वाले धारदार हथियार से मृतक के सिर पर पीछे से वार किया, जिससे संदीप अचेत होकर वहीं ज़मीन पर गिर गया। इसके बाद भी आरोपियों को शांतवना नहीं मिली। मौके पर मौजूद आरोपी के 3 साथियों ने मिलकर संदीप को लगातार पीटना शुरू किया, जिसमें संदीप के दोनों हाथों को मरोड़ कर तोड़ डाला।
बोरिद मोड़ में रविवार के कारण काफी भीड़-भाड़ थी, जिसमें किसी ने मामले की जानकारी फिंगेश्वर थाना को दी। मौके पर तत्काल थाना और एंबुलेंस पहुँचने के बाद गंभीर रूप से घायल संदीप को इलाज के लिए फिंगेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक संदीप के परिजनों के साथ-साथ परिचित एवं बंधुगण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। शव-परीक्षा के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
आपको बता दें की घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तीन आरोपियों को तो घटना स्थल पर ही गिरफ्त में ले लिया, लेकिन उनमें से एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी तालाश ख़बर लिखे जाने तक पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पिपरौद निवासी नरहरी राजवंशी पिता सुखदेव राजवंशी 41 वर्ष, राहुल राजवंशी पिता नरहरी राजवंशी 19 वर्ष एवं  हरिशचंद दास पिता गौरांग दास 19 वर्ष के विरुद्ध भा.दा.वी. के धारा 302,294,43 के तहत अपराध क्र. 191/2021 पंजिबद्ध कर जेल दाखिल किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات