Advertisement

📢 घट गया... घट गया...घट गया 📢 पेट्रोल डिजल का दाम घट गया...



न्यूज़ डेस्क : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के मुल्य में हुई रिकॉर्ड तोड़ कटौती ने मई के बाद पेट्रोलियम को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है. अब इसके बाद देश में वाहन ईंधन के मुल्य में भी आई कमी को देखा जा सकता है. 18 अगस्त के बाद से डीजल के मुल्य में चार बार कटौती की गई है. हर बार मुल्य में प्रति लीटर 20 पैसे  की कटौती हुई है.


पेट्रोल और डीजल की मुल्य में रविवार को 20-20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. यह पिछले एक महीने से अधिक समय में पेट्रोल के मुल्य में की गयी पहली कटौती है. वहीं एक सप्ताह से कम समय में डीजल के दाम चौथी बार घटाए गए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल का मुल्य घटकर 101.64 रुपये और डीजल का 89.07 रुपये प्रति लीटर रह गया है.


इससे पिछले तीन बार में डीजल के मुल्य तो घटे थे, लेकिन पेट्रोल मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ था. रविवार को पेट्रोल के दाम 36 दिन तक स्थिर रहने के बाद पहली बार घटे हैं.


संसद सत्र के दौरान वाहन ईंधन मुल्य में बदलाव नहीं हुआ था. इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल और डीजल मूल्यों में बढ़ोतरी हुई थी. चार मई से 17 जुलाई तक पेट्रोल मुल्य में 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के मुल्य में 9.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.


इस दौरान वाहन ईंधन मूल्यों में कई बार बढ़ोतरी के बाद देश के आधे से ज्यादा हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था. अब पाठकों को अगर इस खबर के बाद भी निराशा हो तो बिल्कुल हतोत्साहित न हों, निःसंकोच पेट्रोल लेते रहें ताकि गाड़ी चलती रहे...साथ ही मई माह में खाद्य तेल जिसका मुल्य 170 रुपये प्रति लीटर था वो लगभग 15 प्रतिशत की कमी के बाद 140-150 मुल्य के खाद्य तेल भी अब आपको अपने परिवार के लिए इसी गाड़ी से निकालनी है... 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ