गरियाबंद : कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिला में 15 से 30 सितम्बर 2021 तक ‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘ और 23 सितंबर 2021 को ‘‘आयुष्मान भारत दिवस‘‘ के रूप में मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के दौरान् योजनांतर्गत् सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, योजनांतर्गत् निःशुल्क ईलाज की जानकारी एवं लाभ का प्रचार-प्रसार करने एवं योजनांतर्गत् क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं ‘‘आयुष्मान भारत दिवस‘‘ को विशेष गतिविधियां संचालित की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.नवरत्न ने बताया कि आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान जिले के योजनातर्गत पंजीकृत निजी एवं शासकीय अस्पतालो में आने वाले ओ.पी.डी. या भर्ती होने वाले समस्त मरीजों का पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक दिवस सभी विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सीनेशन सेंटर इत्यादि में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी प्रदाय किया जाएगा, साथ ही जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों या ग्राम पंचायतों में च्वाॅईस सेंटरों/लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जायेगा। डाॅ.नवरत्न ने यह भी बताया कि गरियाबंद जिले में 731256 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमे से विकासखंड राजिम में 112096, विकासखंड गरियाबंद में 48016, विकासखंड छुरा में 70822, विकासखंड मैनपुर में 62408 एवं विकासखंड देवभोग में 41649 इस प्रकार गरियाबंद जिले में कुल 334991 कार्ड आज तक बनाये जा चुके हैं। शेष 396265 हितग्राहियो का च्वाॅईस सेंटर/लोक सेवा केंद्रो के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से ही विशेष ‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘ 15 से 30 सितंबर 2021 चलाया जा रहा है तथा 23 सितंबर 2021 ‘‘आयुष्मान भारत दिवस‘‘ को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजना से लाभ संबंधी जानकारी दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ