Advertisement

पी. एण्ड टी. कंप्यूटर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी...

संवाददाता : मो. सफदर हुसैन

गरियाबंद : जिले के नगर पंचायत फिंगेश्वर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आराध्यदेव द्वारिकाधीश श्री कृष्ण जन्म महोत्सव पी. एण्ड टी. कंप्यूटर में हर्षउल्लास के साथ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय राजा निलेन्द्र बहादुर जी रहे। अध्यक्षता बिसौहा हरित (भू. पू. सरपंच) , करीम खान (विधायक प्रतिनिधि ), कमलेश यदु (पार्षद), डोगर मरकाम (एल्डरमेन), शिव शंकर तिवारी(वन परिक्षेत्र अधिकारी), मन्नू लाल यदु (भू. पू. प्रधान पाठक) के कर कमलों से भगवान श्री कृष्ण की पूजा - अर्चना के पश्चात सेन्टर में नव प्रवेशित 50 विद्यार्थियों को बुक, बैग, अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।
वन विभाग डिपो परिसर में आयोजित तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव में सामान्य ज्ञान, कैरम, शतरंज, ड्राइंग, रंगोली, मेहंदी, साज - सज्जा, गुल्ली -डंडा, भौरा, बोरा दौड़, कंचा दौड़, स्लो सायकल रेस, मटकी फोड़, गायन प्रतियोगिता आदि के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
दही लूटने का श्रेय मास्टर प्रत्युष यदु को दिया गयाI कार्यक्रम का संचालन थानु राम निषाद शिक्षक द्वारा किया गया और अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रदर्शन संस्था के संचालक तेजेश यदु द्वारा किया गया I
कार्यक्रम को सफल बनाने में टिकेंद्र यदु, पूनम यदु, चाँदनी शुक्ला, गायत्री निषाद, पूजा तिवारी, योगेश यदु, सौरभ यदु का सहयोग सराहनीय रहा।

إرسال تعليق

0 تعليقات