तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश...
गरियाबंद : मंडल में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण महानदी, सूखा नदी और सरगी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिस कारण महासमुंद-राजिम मुख्य मार्ग का सरगी नाला पुल का पानी सड़क पर प्रवेश कर गया है.
इस बाबत जानकारी मिलते ही प्रशासन हाई-अलर्ट होते हुए फिंगेश्वर थाना ने सुरक्षा दृष्टिकोण से डूबे पुल का आवागमन अस्थायी रूप से बाधित कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण सरगी नाला पर जिस रफ्तार और ऊंचाई से जल बहाव हो रहा है, इससे आने-जाने वालों को जान जोखिम में पड़ सकती थी. आवागमन बंद होने के बाद अब किसी दुर्घटना की आशंका अब शून्य हो गयी है.
नदी के तटवर्ती वन क्षेत्र में पानी प्रवेश करने से वन्यजीव ऊंचे स्थानों की तरफ शरण लेने लगे हैं. वन कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस क्षेत्र में लगातार प्रशासिनिक पेट्रोलिंग जारी है.
0 टिप्पणियाँ