पूर्ण शराबबंदी नहीं किया और प्रदेेश सरकार के मंत्री कहते हैं कि हम शराबबंदी नहीं कर सकते : योगेश्वर राजू सिन्हा
महासमुंद : भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में घोटाले की सरकार और गुंडा राज चल रहा है। पूरे प्रदेश में कोल मफिया, रेत मफिया, शराब मफिया इसके अलावा जितने प्रकार के अनैतिक कृत्य हो रहे है प्रदेश सरकार के संरक्षण में जारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के दिन जशपुर के बगीचा में एक शिक्षिका के साथ गैंगरेप की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीजा पर्व प्रदेश की बहनों के साथ मनाते हैं और तीजा के दिन ही बेलगहना में एक आदिवासी महिला के साथ रेप की घटना हुई। अभी एक दिन पहले राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बने एएसपी ऑफिस के नीचे बने मल्टीलेबल पर्किंग में एक नाबलिग के साथ तीन लोगों के द्वारा गैंगरेप की घटना हुई। प्रियंका गांधी रायपुर में थीं और भिलाई चली गईं लेकिन पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं मिला।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने वादखिलाफी की। पूर्ण शराब बंदी नहीं किया और उनके मंत्री कहते हैं कि हम शराबबंदी नहीं कर सकते। भूपेश सरकार घोषणा पत्र में प्रदेश में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने, बेरोजगार युवाओं भत्ता देने,किसानों का कर्जा माफ करने जैसे कई वादों को आज तक पूरा नहीं कर सकी। इस तरह कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है। बुजुर्गों को आज तक 1000,1500 रुपये पेंशन नहीं दे पाई। किसानों को धान का मूल्य 2500 रुपये देने की बात केंद्र की मोदी सरकार के दम पर देने की बात कर रहे हैं। सपोर्ट प्राइज का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों को छोड़ पूरे भारत के किसानों को मिला, 246 करोड़ की गोबर खरीदी में 229 करोड़ का घोटाला हुआ। गोठान के लिए 1400 करोड़ दिए गए पर एक भी गोठान में एक भी गौ माता नहीं है बल्कि हाइवे की सड़कों पर गौ माता नजर आ रही है और दुर्घटना की शिकार हो रही हैं।
0 टिप्पणियाँ