राजधानी में आज बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। बहुजन समाज पार्टी को 53 और 37 सीटों पर गोंडवाना पार्टी के चुनाव लड़ने की आपसी सहमती बनाई है।
आपको बता दें की इस गठबंधन में ज्यादातर महिलाओं को टिकट देने पर सहमति बनी है। संयुक्त प्रेसवार्ता कर पार्टी के नेताओं ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज के लिए पार्टी स्वागत करता है जिससे पार्टी मेनिफेस्टो में जल, जंगल और जमीन प्राथमिक मुद्दा रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतकर सरकार बनाती है तो उनमें से किसी आदिवासी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन की पहली सूची आज शाम जारी कर दी जाएगी।
0 تعليقات