राजिम विधानसभा : आम आदमी पार्टी के राजिम विधानसभा प्रत्याशी तेजराम साहू (विद्रोही) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिंगेश्वर ब्लॉक के पोलकर्रा ग्राम में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभा किया गया। ग्रामीणों ने केजरीवाल की गारंटी तथा तेजराम साहू ( विद्रोही) द्वारा पिछले बीस सालों से किसानों व आम जनता की अधिकार के लिए सतत संघर्ष से प्रभावित होकर राजिम विधानसभा में विजयी होने का आशीर्वाद दिया है। तेजराम साहू विद्रोही जनसंपर्क के दौरान केजरीवाल की गारंटी कार्ड को जनता तक ले जा रहे हैं। जिसमें पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके फसल का सम्मान जनक कीमत देना, दिल्ली और पंजाब की तरह हर महीने हर घर को 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेहतर व मुफ्त शिक्षा देने, बेहतर स्वस्थ्य व मुफ्त चिकित्सा, सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनिनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, महिलाओं के लिए सम्मान, शहीद सम्मान, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की गारंटी है । गारंटी कार्ड में उन्ही विषयों को लाया गया है जिस पर दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है। ग्रामीणों सेवा राम साहू, मोहन साहू, नरेश देवांगन, रामकृष्ण साहू, जगत राम साहू, रेखराम सा बिंदुराम साहू, ओमप्रकाश ध्रुव, ओमकार, सोहन ध्रुव, अशोक साहू, मनीराम साहू देवकुमार साहू, रामखेलावन साहू, कोमल साहू, चेतन साहू, मनोज देवांगन, नंद साहू, रामेश्वर साहू, पोषण साहू योगिक साहू तुलसराम साहू, राजेश काहू, पारस निषाद एवं बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता योगेंद्र साहू, रेखुराम साहू, सोमन यादव, उत्तम कुमार, ललित कुमार, नवली राम, मनोज कुमार, कपूर साहू, नंदू ध्रुव, होरीलाल साहू आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ