Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्यवाही जारी...

93 छापेमारी में 54 आरोपियों पर कार्यवाही कर 4,03,557 रुपए मूल्य की कुल 1697.32 लीटर अवैध मदिरा जप्त...
महासमुन्द : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु 9 अक्टूबर से प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा आबकारी विभाग को देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार तथा जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों में सतत् जांच कर निगरानी रखने एवं मदिरा के अवैध विनिर्माण, धारण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय पर कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाने एवं आबकारी जांच चौकियों में प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग जिला महासमुन्द द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सघन अभियान चलाकर कुल 93 छापेमारी कर 54 आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए 4,03,557 रूपए मूल्य की कुल 1697.32 लीटर अवैध मदिरा, 6,88,000 रूपए मूल्य का 13760 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 80,000 रूपए मूल्य के 03 दो पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। जप्त मदिरा में सीमावर्ती उड़ीसा राज्य की 44.92 लीटर मदिरा सम्मिलित है। जिले के कार्यपालिक स्टॉफ द्वारा समय-समय पर राज्य स्तरीय तथा संभागीय उड़नदस्ता के साथ संयुक्त कार्यवाही भी की जा रही है।

जांच चौकियों में कुल 4286 वाहन तथा 152 मदिरा परेषणों की जांच...
जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि अन्य राज्यों से अवैध मदिरा के परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित आबकारी जांच चौकी टेमरी तथा खम्हारपाली में आवश्यक बल तैनात करते हुए वाहनों की नियमित जांच कार्यवाही की जा रही है। उक्त जांच चौकियों में 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कुल 4286 वाहन तथा 152 मदिरा परेषणों की जांच की गई है। आबकारी जांच चौकी खम्हारपाली में जांच कार्यवाही के दौरान 02 प्रकरणों में 8.40 लीटर मदिरा तथा 01 मोटर सायकल जप्त किया गया है।
आबकारी अमले के द्वारा रेलवे पुलिस तथा राज्य पुलिस के साथ मिलकर रेल्वे स्टेशनों, ट्रेनों, बस अड्डों तथा बसों की आकस्मिक जांच कार्यवाही तथा अवैध मदिरा की पतासाजी की जा रही है।

देशी मदिरा के भण्डारण, आमद एवं प्रदाय पर आवश्यक नियंत्रण स्थापित करने तथा राजस्व सुरक्षा के दृष्टिगत देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार महासमुन्द में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है एवं सी॰सी॰टी॰व्ही॰ कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है।
आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द में प्रभारी अधिकारी तथा अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगायी जाकर नियंत्रण कक्ष का 24ग्7 संचालन के निर्देश दिये गये है। आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07723-299317 पर सम्पर्क कर अवैध मदिरा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा राज्य स्तर पर टोल फ्री नम्बर 14405 का संचालन किया जा रहा है, जिस पर अवैध मदिरा तथा मदिरा दुकानों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।

मदिरा दुकानों में दैनिक मदिरा स्कंध पंजी का अद्यतन संधारण सुनिश्चित किया जा रहा है। मदिरा के आमद, भण्डारण तथा दैनिक विक्रय पर प्रभारी अधिकारियों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मदिरा दुकानों में स्थापित सी॰सी॰टी॰व्ही॰ कैमरों के सुचारू संचालन तथा न्यूनतम 15 दिवस का बैकअप संधारण सुनिश्चित किया जा रहा है तथा तकनीकी समस्या आने पर तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये है।

إرسال تعليق

0 تعليقات