Advertisement

पहले मेला...फिर कुंभ...फिर महा कुंभ...उसके बाद कल्प कुंभ...पुन्नी मेला वापस...अब अगला नाम क्या ?

ब्यूरो रिपोर्ट : राजिम में धर्म, कला, मनोरंजन और अम्रस्ता के समागम के आयोजन व तैयारियों की समीक्षा करने धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में 3 फरवरी को केन्द्रीय समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक रखी गई है। यह बैठक दोपहर 2 बजे के बाद
मेला स्थल पर रखा गया है। इस बैठक में गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा मेला से संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष भाजपा सरकार द्वारा राजिम कुंभ मेला करने की घोषणा हुई है।
इस वर्ष राजिम मेले का आयोजन 24 फरवरी से 8
मार्च तक किया जाएगा। इसके तैयारी हेतु गरियाबंद
जिला प्रशासन के साथ संस्कृति, पर्यटन और धर्मस्व
विभाग के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर जुट गए
हैं, लेकिन मेला स्थल पर तैयारी शून्य की स्थिति में
है। आखिर कैसा रहेगा राजिम का रूप, सिर्फ 23 दिनों की तैयारी में कितना बजट खर्च कर, कैसे दर्शनार्थी और सैलानियों के मन मोह पायेगी सरकार ? क्षेत्र में गहन चर्चा का विषय लगातार बना हुआ है।

إرسال تعليق

0 تعليقات