Advertisement

राजिम कुंभ कल्प में पहुंचे दंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ ने किया माँ सरस्वती यज्ञ...


बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें हुए शामिल...



गरियाबंद/राजिम : राजिम कुंभ कल्प मेला के 12वें दिन संत समागम परिसर में चक्र महामेरू पीठाधीश्वर सच्चिदानंद तीर्थ दंडी स्वामी जी की कुटीया में 6 मार्च को माँ सरस्वती यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व श्रद्धालुगण शामिल होकर यज्ञ कुंड में आहुति दी। पंडितो के मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजन पाठ किया गया। दंडी स्वामी जी ने बताया कि आज के बच्चें समृध्द भारत की नीव है। बचपन से ही उनमें संस्कार के बीज ड़ालनेे से वे एक आर्दश बालक के रूप में पल्लवित और पुष्पित होकर देश की सेवा करेगें। अपने धर्म, संस्कृति और सभ्यता को समझने की क्षमता विकसित कर पाएंगे। पाश्चात्य संस्कृति की हवा से उन्हे दूर रख धर्म, आध्यात्म और नैतिकता से जोड़ कर रखना ही इस यज्ञ का प्रमुख उददेश्य है। हवन पूजन पश्चात भोग प्रसाद वितरण किया गया। अंत में उपस्थित सभी बच्चों एवं श्रद्धालुओं ने स्वामी जी से आशीर्वाद लेकर खुशहाली की प्रार्थना किया। इस अवसर पर ज्ञानदीप शिशु विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा के लगभग 140 बच्चों सहित शिक्षक-शिक्षिका आकांक्षा निषाद, नीलम साहू, सुनील कंसारी, चेतन चौहान, उषा देवांगन, जागेश्वरी साहू, नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, नारायण पटेल, नरेंद्र साहू, धनेश्वरी साहू के अलावा अनेक साधु-संत महात्मा और भक्तगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ