तृतीय लिंग के मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक...
महासमुंद : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत महासमुंद सर्वाधिक मतदान करने वाला जिला बने इस उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशन में हर स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए गतिविधियों का आयोजन जारी है तथा जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी एस.आलोक के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को समाज कल्याण विभाग की उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बागबाहरा विकासखण्ड के फुलवारी पारा वार्ड क्रमांक 14 में निवासरत तृतीय लिंग मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी तृतीय लिंग व्यक्तियों को स्वीप बैच प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी तृतीय लिंग व्यक्तियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की। साथ ही उन्होंने मतदान के दिन सभी तृतीय लिंग मतदाताओं को एक साथ मतदान कर एवं मतदान के पश्चात् ग्रुप फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने को कहा। इस दौरान समस्त तृतीय लिंग मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में स्वीप नोडल (मैनेजमेंट) रेखराज शर्मा, डॉ.वृन्दावन पटेल जिला दिव्यांग समन्वयक एवं स्वीप प्रभारी समाज कल्याण, डॉ.विश्वनाथ पाणिग्रही स्वीप के ब्रांड अबेंसेडर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ