महासमुंद/छ.ग. : महासमुंद के चिफ लाईफ इंश्योरेंस एडवाईजर राकेश झाबक प्लैटिनम ब्रिगेडशिय मेंबर मुख्यालय भारतीय जीवन बीमा निगम मुम्बई द्वारा आयोजित कार्यकम में पांच दिमसीय इंण्डोनेशिया शैक्षणिक सेमिनार में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित कार्यकम में हिस्सा लेंगे। 7500 द्वीपों का शहर इण्डोनेशिया की राजघानी बाली में आयोजित कार्यकम जिसमें एशिया महाद्विप में इंश्योरेंस की आवश्यकता और पूरी दुनिया में इंश्योरेंस का व्यापार काफी तेज़ी से बड़ रहा है। और अन्य कई विषयों पर यह सेमिनार अयोजित किया गया डै। राकेश झाबक पिछले 25 वर्षों से LIC में कार्यरत हैं, जहां उन्होंने ऐशिया के कई देशों के अलावा अमेरिका में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आज भारत के सेन्ट्रल जोन में सबसे ज़्यादा अभिकर्ता इन्हीं की टीम में है।
LIC अभिकर्ता एक शानदार करियर है, भारत में इस इंश्योरेंस कंपनी के साथ कैरियर बनाने की असीम संभावनाएं हैं क्योंकि 140 करोड़ आबादी वाले देश में मात्र 30 करोड़ लगभग लोगों की पॉलिसी है। इस इंश्योरेंस कंपनी का व्यापार में भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि ऐसे ग्राहक जिनका इंश्योरेंस नहीं हुआ है, उनकी संख्या करोड़ों में है। राकेश झाबक को LIC शाखा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों, उनके पॉलिसी धारक एवं अभिकर्ताओं ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
0 टिप्पणियाँ