बोकारो, झारखण्ड : जिला बोकारो के कथारा प्रक्षेत्र वाशरी में संचालित स्लरी रोड सेल का ऑफर नहीं भेजने एवं रिजेक्ट सेल में स्थानीय विस्थापितों व मजदूरों के लिए स्थापित व्यवस्था का पालन नहीं करने से नाराज विस्थापित महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को मांग पत्र सौंपकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कथारा शिव मंदिर मोहली बाँध के समीप से महिलाएं काफी संख्या में पैदल व नारेबाजी करते हुए कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय तक पहुंचीं।
यहां आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं विस्थापित महिला मोर्चा की अध्यक्ष कांति सिंह ने कहा कि हर बार कोयला व्यापारियों से सीसीएल प्रबंधन के लोग आपसी मिलीभगत करके सिर्फ रिजेक्ट रोड सेल को चालू रखने के लिए ऑफर भेज रहे हैं, जबकि लगभग कई बार से सैलेरी कोयला का ऑफर नहीं भेज कर सैलरी रोड सेल को बंद करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इधर स्लरी रोड सेल बंद होने के कारण इससे जुड़े लोडिंग मजदूर एवं उनके परिवार वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है और साथ ही आर्थिक तंगी के कारण मजदूर व उनके परिजन दुर्गा पूजा, दीपावली आदि जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार नहीं मना पाने की स्थिति में हैं।
प्रदर्शन में शामिल शमशेर आलम ने कहा कि अगर प्रबंधन ने बिना स्लरी रोड सेल चालू किए, रिजेक्ट सेल को चालू किया तो उसी दिन से मोर्चा के द्वारा चक्का जाम आंदोलन करके रिजेक्ट कोयला रोड सेल के कार्य को बंद करने का काम करेंगे। वहीं रिजेक्ट रोड सेल से गांव के विकास के नाम पर स्थानीय ग्रामीण विस्थापित एवं मजदूरों को मिलने वाले आर्थिक सहयोग व्यवस्था को कुछ डीओ धारकों एवं लिफ्टरों द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्लरी ऑफर देकर स्लरी रोड सेल चलाने एवं रिजेक्ट रोड सेल की व्यवस्था को चालू करने की मांग को पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीण विस्थापित महिलाएं अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को बाध्य होंगी।
इस मौके पर मोर्चा के शमशेर आलम, दिनेश यादव, फुलेश्वर यादव, संजय रजवार, मनोज रवानी, दीपचंद यादव, रामेश्वर यादव, संजय यादव, गोकुल नायक, बैद्यनाथ रजवार, गंगा रजवार, बदरुद्दीन अंसारी, रमनी देवी, तारा देवी, बेबी देवी, लक्की देवी, बसंती देवी, कलावती देवी, गायत्री देवी, मालती देवी, कुंती देवी, सरिता देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
0 टिप्पणियाँ