कथारा ओपी प्रभारी ने अर्द्ध नग्न विक्षिप्त व्यक्ति के तन पर डाला कपड़ा और भरा भूखे का पेट...
बोकारो/झारखण्ड : वैसे तो पुलिस विभाग अपनी सख्तियों और मनमानियों के वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है, पुलिस की सख्ती कभी-कभी उनके कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ी कर देता है। लेकिन राज्य के बोकारो जिले के कथारा ओपी में नए प्रभारी राजेश प्रजापति आशीन ने पदभार संभाला है, तब से लगातार पुलिस की छवि में सुधार और क्षेत्र के लोगों की प्रशंसा का विषय बने हुए हैं। चाहे वह किसी वृद्ध महिला को उसके पुत्र द्वारा घर से निकालने का मामला हो या फिर अन्य समाजिक गतिविधी, हर जगह कथारा ओपी प्रभारी अव्वल नज़र आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला कथारा मुख्य चौक पर उस समय देखने को मिला जब गश्ती के दौरान कथारा ओपी प्रभारी प्रजापति को एक विक्षिप्त व अर्द्ध नग्न व्यक्ति कथारा चौक के भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोगों के बीच घूमता नज़र आया, जिससे बाज़ार से गुजरती महिलाओं को काफी दिक्कतें हो रही थीं। यह नजारा हर कोई पिछले लंबे समय से देख रहा था, लेकिन किसी ने भी इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया था। इस दृश्य पर जैसे ही कथारा ओपी प्रभारी की नजर पड़ी उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उक्त विक्षिप्त व्यक्ति को चौक के किनारे ले गए और वहीं बाजार से ही वस्त्र खरीद उस व्यक्ति को पहनवाया और पास के एक होटल में उसे भर पेट खाना भी खिलाया तथा चौक के दुकानदारों से आग्रह किया कि इसका ख्याल रखा करें।
इस दरियादिली का आज के समय में कद्र होना ज़रूरी है, और इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है की इस सोंच की हिफाज़त करना और फैलाना। सराहनीय कार्य में कथारा ओपी प्रभारी के सहयोग में स्थानीय युवक मंटू, चंदन, मिस्टर, तौहीद, परवेज आलम, सरफराज अहमद, मजीद आलम आदि ने मदद की। वहीं पुलिस का यह मानवीय चेहरा देख हर कोई आश्चर्य चकित था और लोग कथारा ओपी प्रभारी की प्रशंसा करते नजर आ रहे थे।
0 टिप्पणियाँ