Advertisement

राष्ट्रीय पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकार हित में कई प्रस्ताव पारित...

कलम के सिपाही अब होंगे सम्मानित : जहीरूद्दीन खान
धनबाद/झारखण्ड : राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के धनबाद जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई। बैठक शुरू होने से पूर्व पत्रकार दीपक दुबे की मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का शोक सभा आयोजित की गई एवं मौन धारण किया गया और संघ के पदाधिकारी लखन विश्वकर्मा, जो इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।"
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का धनबाद जिला बेबाक पत्रकारिता के लिए हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से कलम के सिपाहियों को सम्मानित करने , अपने सदस्यों को हेल्थ इंश्योरेंस कराने, प्रेस काउंसिल के नियमों की जानकारी के साथ-साथ पत्रकार सुरक्षा कानून झारखंड में भी लागू कराने की दिशा में काम करेगा"। उक्त बातें राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मो. जहीरूद्दीन खान ने सिंदरी स्थित कांडरा बाजार सफल इंडिया के कार्यालय में संघ की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज अधिसंख्य क्षेत्रीय रिपोर्टर प्रेस काउंसिल के नियमों की जानकारी नहीं रहने के कारण अपने समाचार को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं और पत्रकार सुरक्षा कानून झारखंड में लागू नहीं रहने के कारण पत्रकारों पर थाना स्तर पर ही बिना जांच किए ही किसी के मात्र कहने पर पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दायर कर दिए जाते हैं। पत्रकारों को बेवजह परेशान किया जाता है और उनकी कलम को रोकने की कोशिश की जाती है। जबकि अन्य प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू है और बिना एसपी के आदेश के पत्रकारों पर मुकदमे नहीं होते हैं। साथ ही साथ झारखंड में पत्रकारों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं है और ईलाज के आर्थिक अभाव में पत्रकार आज असमय मौत के गाल में समा रहे हैं। जैसा की पत्रकार दीपक दुबे के साथ घटना घटी जो हम सभी के लिए दुखदाई है और एक चुनौती भी है।
बैठक की अध्यक्षता धनबाद जिला के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार दलीप सिंह राजपाल ने की। धनबाद जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने इस मौके पर कहा कि अब पत्रकार हित में हर लड़ाई लड़ी जाएगी इसके लिए संघ को जो भी कीमत चुकाना पड़ेगा संघ पीछे नहीं हटेगा। बैठक में दर्जनों नए सदस्यों को संघ का आई कार्ड और प्रमाण पत्र देकर फूलों की माला पहनाते हुए सम्मानित किया गया। वहीं संघ की कार्यशैली को देखकर विभिन्न अखबार और चैनलों के रिपोर्टरों ने भी सदस्यता फॉर्म भरा और संघ के प्रति अपनी आस्था जताई।
बैठक का आयोजन झरिया प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार और सिंदरी प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में संघ के कानूनी सलाहकार अंजन सिंहा के अलावे प्रदीप सिंह, शिशिर कुमार मिश्रा, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, शहरयार खान, गुड्डू खान, संजय कुमार श्रीवास्तव, अमजद अंसारी, मोहम्मद मुजाहिर, उज्जवल बोस, जवाहर यादव, असित दत्ता, फिरोज खान, सुश्री खुशबू खान, विनोद विश्वकर्मा, एमडी अरशद, दिलीप गुप्ता, तबरेज अंसारी, बबलू कुमार यादव, सिकंदर निषाद, राजेंद्र प्रसाद, एसके तौफीक, एमडी अरशद, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र धीरज, प्रशांत कुमार दुबे, विश्वजीत चटर्जी, संजीत सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।










إرسال تعليق

0 تعليقات