गरियाबंद/छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में जिले में स्थानीय नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु 16 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। आयोग द्वारा मतदाता सूची शुद्ध एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। 16 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची जिले के नगरीय निकायों के चुनाव के लिए बनाई जा रही है, जिसमें सभी पात्र मतदाताओं के नाम शामिल होंगे। प्रारंभिक प्रकाशन के बाद सुधार का अवसर प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, मतदाता अपने नाम की जांच कर सकेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वे सुधरवा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक विशेष प्रक्रिया निर्धारित की है, जिसके तहत मतदाता सुधार, नाम जुड़वाने या हटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। तत्पश्चात निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।
मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण 2025 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 54 राजिम एवं 55 बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के मतदान केन्द्रों का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदान केन्द्रों की सूची की जानकारी जिले के तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका एवं पंचायत भवन आदि में उपलब्ध कराया गया है। आमजन मतदान केन्द्रों की सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
0 تعليقات