Advertisement

थोड़ी असावधानी ही बड़ी दुर्घटना को जन्म देती है : एसडीओ, चास...

सिविल डिफेन्स बोकारो की ओर से बोकारो शहरी एवं ग्रामीण दुर्गा पूजा पंडाल समितियों एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया...



बोकारो/झारखण्ड : आज समाहरणालय स्थित सभागार में सिविल डिफेन्स बोकारो की ओर बोकारो शहरी एवं ग्रामीण दुर्गा पूजा पंडाल समितियों एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन चास अनुमंडल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश गुप्ता एवं राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी सह डिवीज़नल वार्डन डॉ.एस.पी.वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने भीड़ नियंत्रण पर जोर देकर कहा कि थोड़ी असावधानी ही बड़ी दुर्घटना को जन्म देती है, इसलिए किसी तरह का भगदड़ न हो ऐसी व्यवस्था रखना अनिवार्य है।

डिवीज़नल वार्डन डॉ.एस.पी.वर्मा ने आपदा प्रबंधन भीड़ नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ.निशान्त कुमार जो रेड क्रॉस राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कि सदस्य हैं, उन्होंने अग्नि सुरक्षा, रोगियों को ढोने की कला एवं C.P.R. प्रायोगिक तरीके से समझाया। पुरे प्रशिक्षण में डॉ.निशान्त ने पंडाल समितियों एवं स्वयं सेवकों को मुस्तैदी से किसी प्रकार भी दुर्घटना या आपदा नहीं हो इसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में डॉ. करण प्रमाणिक, जय प्रकाश नागरिक सुरक्षा के मदन मोहन झा, मुकेश वर्मा का भी सराहनीय कार्य रहा।

إرسال تعليق

0 تعليقات