घर-घर तक पहुंचा नल-जल कनेक्शन...
गरियाबंद/छत्तीसगढ़ : लोगों के घरों तक पीने के पानी पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत घर-घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे लोगों को सहुलियत हो रही है। साथ ही घर में ही पानी की सुविधा मिल रही है। जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले में भी नल जल कनेक्शन देने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार मिशन के तहत कार्यो को तेजी से पूर्ण करते हुए लोगों को पानी की सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के तहत विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कोसमखुंटा में 380 घरों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। ग्राम की भौगोलिक स्थिति को देखते हुय जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना अपनाया गया है। जिसमें एक पुरानी पानी की टंकी एवं एक नवीन पानी टंकी का निर्माण कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जिससे सारे ग्रामवासियों को घर पर ही स्वच्छ एवं उपयोगी पेयजल प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासी जो पहले हैण्डपंप और सामुदायिक नल पर निर्भर हुआ करते थे अब अपने घरों में नल पाकर उत्साहित है। घर तक नल कनेक्शन देने के लिए ग्रामीणजन शासन का आभार भी जता रहे हैं। ग्रामवासी जल संरक्षण पर भी संवेदनशील हैं। गांव में घरों तक नल कनेक्शन पहुंचने की खुशी में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ हर घर जल उत्सव उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान ग्राम के जन प्रतिनिधि श्रीमती अनुसुईया ध्रुव, जाकिर खान, सचिव कोमल साहू एवं ग्रामवासी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ