Advertisement

विधानसभा प्रत्याशियों की सूची नामांकन...



बोकारो/झारखंड : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज जमा किए। इन सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच आज बुधवार को होगी, जबकि उम्मीदवार एक नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
वहीं बोकारो जिले के 4 विधानसभा सीटों के लिए 167 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रमुख सीट बेरमो और गोमिया में क्रमशः 35 और 47 नामांकन प्राप्त किए गए।
अनुमंडल कार्यालय, तेनुघाट में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 और बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। प्रेक्षक आर.नतेश और ए.आर.राहुल नाध ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और प्रत्याशियों द्वारा दिए गए आय-व्यय के विवरण की जांच कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बेरमो विधानसभा प्रत्याशियों के नाम...18
रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी
कुमार जयमंगल, इंडियन नेशनल काँग्रेस
भरत महतो, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
मोहन लाल साव, लोकहित अधिकार पार्टी
नारायण गिरि, निर्दलीय
मंतोष सोरेन, निर्दलीय
नरेश कुमार गोसाई, निर्दलीय
आदित्य कुमार महतो, निर्दलीय
जयराम कुमार महतो, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
ललित नारायण, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी
घनश्याम मिश्रा, निर्दलीय
मंजूर आलम, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
रूपलाल ठाकुर, निर्दलीय
तीर्थनाथ आकाश, निर्दलीय
जगदीश केवट, बहुजन समाज पार्टी
उमा शंकर शास्त्री, निर्दलीय
मो.बेलाल हाशमी, निर्दलीय
संतोष कुमार महतो, निर्दलीय

गोमिया विधानसभा प्रत्याशियों के नाम...21
अमरेश कुमार महतो, निर्दलीय
राकेश करमाली, निर्दलीय
पुजा कुमारी, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
रविशन मांझी, भारत आदिवासी पार्टी
सुनिता देवी, निर्दलीय
चितरंजन साव, निर्दलीय
छोटन राम, बहुजन समाज पार्टी
प्रकाश लाल सिंह, निर्दलीय
मृणाल कान्ती देव, हिन्दुस्तान जनता पार्टी
राजेश्‍वर महतो, निर्दलीय
अजय महतो, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)
योगेन्द्र प्रसाद, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
मो.इसराफिल, निर्दलीय
निखिल कुमार सोरेन, निर्दलीय
देवनारायण मुर्मू, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी
मदन कुमार साव, निर्दलीय
मनोज कुमार महतो, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
मो.अब्दुल मन्‍नान, निर्दलीय
लम्बोदर महतो, आजसु पार्टी
संतोष कुमार नायक, निर्दलीय
इफ्तेखार महमूद, निर्दलीय


नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दौर में गोमिया विधानसभा से कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव और उनकी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी नामांकन भरा। उनके साथ प्रस्तावकों में धीरज कुमार साव, नरेश कुमार तुरी और एमडी हाशमी रज्जा शामिल रहे। नामांकन से पहले चितरंजन साव और सुनीता देवी ने गाजे-बाजे के साथ समर्थकों के साथ जुलूस निकाला, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ