राजिम/छत्तीसगढ़ : केंद्र सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां निरंतर बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाती है या पावर कट की गंभीर समस्या के कारण उपभोक्ताओं को बिना बिजली के ही जीवन यापन या दैनिक आवश्यकताओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उन क्षेत्रों के लिए विशेष तौर से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल को स्थापित किया जाता है ताकि यहां के लोगों के लिए अन्य स्थानों की तरह ही निरंतर बिजली मिल सके। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में लोगों के लिए व्यक्ति के सोलर पैनल की सुविधा दी जाती है अर्थात इस योजना में रजिस्ट्रेशन करके व्यक्ति अपने घर की छतों पर निजी सोलर पैनल लगवा सकते हैं एवं फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के नवापारा-राजिम संभाग के अंतर्गत घर पर सोलर प्लांट लगवाने पीएम सूर्य पोर्टल में 4956 उपभोक्ताओं के द्वारा पंजीयन किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना को संचालित किया गया है, जो इसी वर्ष 2024 के फरवरी माह से चल रही है। यह योजना राष्ट्रीय स्तर की होने के कारण देश के सभी राज्यों के व्यक्तियों के लिए लाभ देने वाली है। ऐसे परिवार जिनकी आय सीमित है तथा आर्थिक स्थिति कमजोर वर्ग की है उन परिवारों के लिए सोलर पैनल का लाभ दिए जाने पर जोर दिया जा रहा है। यह योजना फ्री होने के कारण लोगों के बीच काफी सराहनीय हो रही है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता...
* यह योजना केवल भारत तक ही सीमित है अर्थात् भारत देश के मूल निवासी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।* आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए।
* अगर व्यक्ति की वार्षिक आय ₹6 लाख रुपए से अधिक है तो वह सोलर पैनल नहीं लगवा पाएगा।
* जिन लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सरकारी सैलरी या पेंशन प्राप्त होती है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज...
* राशन कार्ड
* आधार कार्ड
* परिवार आईडी
* आय प्रमाण पत्र
* निवास प्रमाण पत्र
* जाति प्रमाण पत्र
* पहचान पत्र
* बिजली का बिल
* पासपोर्ट साइज फोटो
* मोबाइल नंबर
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ...
इस योजना में उपभोक्ताओं को सोलर पैनल की सहायता से बिजली की सुविधा प्राप्त हो पाएगी।
सोलर पैनल लग जाने पर रोज औसतन 4 से 5 युनिट, (लगभग 300 यूनिट हर महीने) प्रति किलोवाट उत्पादन बिल्कुल ही फ्री मिलेगी।
युनिट खर्च उपरांत शेष उत्पादन को ग्रिड में भेजा जा सकता है। माह के अंत में नेट मीटररिंग के माध्यम से आयात निर्यात निर्धारित कर बिलिंग होगी।
जो व्यक्ति 300 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग एक माह में करते हैं उनके लिए नाम मात्र के बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
सोलर पैनल लगवा लेने पर भारी कीमतों के बिजली बिलों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा जिससे काफी राहत होगी।
इस योजना से जुड़ने पर आप सौर ऊर्जा के विकास में भी शामिल हो सकेंगे।
कुछ प्रश्न :
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?...
योजना में अप्लाई के लिए सबसे पहले तो दिए गए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
इस पोर्टल पर योजना की ऑनलाइन अप्लाई वाली लिंक पर क्लिक करते हुए आगे जाएं।
आगे जाने पर आपको अपनी राज्य तथा बिजली वितरण कंपनी का चयन करना होगा।
इसके बाद आपसे बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा उसे पूरा करें।
अब आगे अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी एंटर करें।
आगे निर्देशों का पालन करते हुए उपभोक्ता नंबर तथा मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें।
इसके बाद आगे सोलर रूफटॉप के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरें।
इस प्रकार से आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में कितने किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जाता है?...
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सरकारी नियमानुसार अधिकतम 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जाता है।
सोलर पैनल स्थापित करने में कितना खर्चा आता है?...
सोलर पैनल स्थापित करने के लिए उपभोक्ताओं को 70 वर्गफीट जगह प्रतिकिलोवॉट उपलब्ध करानी होगी। इस काम को करवाने में जो भी तत्कालिक खर्च आएगा उसे उपभोक्ताओं को स्वयं ही वहन करना होगा। इसके बाद इस योजना की 78 हजार ₹ तक अनुदान सीधे उनके बैंक खातें में ट्रांसफर किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ