Advertisement

वन क्षेत्र के नारायणपुर गांव में घुसा बाघ, बाल-बाल बचे ग्रामीण, वन विभाग नदारद...

बोकारो/झारखण्ड : जिले के नावाडीह प्रखण्ड के नारायणपुर गांव में सुबह बाघ को शिकार की तलाश करते ग्रामीणों ने देखा। गांव के देवनारायण प्रजापति ने अपने घर के छत से शिकार की तलाश में लगे बाघ को कैमरे में कैद किया। जिसके बाद इसकी सूचना गांव के मुखिया भेखलाल महतो को भी मिली। मुखिया ने बताया कि पहले तो वन विभाग को सूचना दी गई, बावजूद इसके वन अमले का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यहां झांकने तक को नहीं पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना को अवगत कराया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल...
मिली जानकारी के अनुसार बेरमो वन क्षेत्र में भटक कर बाघ नावाडीह के नारायणपुर में पहुंच गया। बाघ गांव में कब पहुंचा? यह किसी ने नहीं देखा। हालांकि सुबह में देवनारायण प्रजापति के लिए गए तस्वीरों से लोगों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना घटनास्थल पहुंच गए और लोगों को समझाइश और सतर्क तो किया गया है. रेस्क्यू के लिए वन अधिकारी से लगातार संपर्क किया जा रहा है। वहीं, आसपास के गांव में बाघ की खबर ने भौकाल मचा दिया है, ग्रामीण अपने घरों में और डर के साए में समय काट रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات