सेक्टर 08 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बनाएं गए डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान कर्मी...
बोकारो/झारखण्ड : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 34 गोमिया, 35 बे्रमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी विधानसक्षा क्षेत्र के लिए बुधवार 20 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक मतदान होना है। इसको लेकर जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान केंद्रों के लिए मंगलवार को सेक्टर 08 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री उपलब्ध कराया गया। ईवीएम-वीवीपैट/सामग्री प्राप्त कर सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी/माइक्रो आब्जर्वर, मतदानकर्मी अपने-अपने दल के साथ जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल की ओर रवाना हो गए। कुछ मतदान दल सीधे अपने-अपने मतदान केंद्रों को रवाना हुए, जबकि कुछ आज रात्रि ठहराव स्थल/इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम पर विश्राम कर कल तड़के सुबह अपने-अपने मतदान केंद्रों को रवाना होंगे।
ईवीएम-वीवीपैट सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट/मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान आदि पहुंचने लगे थे। कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर ईवीएम-वीवीपैट सामग्री प्राप्त किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े-छोटे वाहनों से मतदान केंद्रों/ठहराव स्थल की ओर रवाना किया गया।
रवानगी तक मुस्तैद रहें पदाधिकारी...
मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद समेत सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) आदि मुस्तैद रहें। अपनी देख-रेख में सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए वरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ, संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें।
वहीं, विधानसभा आम निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवानगी कार्य का जायजा लिया। द्वय पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
1581 मतदान दल हुए रवाना...
विधानसभा आम चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान दलों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 341 मतदान केंद्रों के लिए 341 मतदान दल, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 355 मतदान केंद्रों के लिए 355 मतदान दल, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 588 मतदान केंद्रों के लिए 588 मतदान दल एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 297 मतदान केंद्रों के लिए 297 मतदान दल रवाना हुए। कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है, जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा।
15,07,756 मतदाता करेंगे मतदान...
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 15,07,756 है। इसमें पुरूष मतदाता 7,71,757, महिला मतदाता 7,35,964 अन्य मतदाता 35 शामिल हैं। निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 205 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 219 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 15 यूनिक मतदान केंद्र, 06 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाया गया है।
829 भवनों में 1581 मतदान केंद्र...
विधानसभा आम निर्वाचन के तहत होने वाले चुनाव में कुल 829 भवनों में 1581 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 206 भवनों में 341 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के 213 भवनों में 355 मतदान केंद्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के 205 भवनों में 588 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 205 भवनों में 297 मतदान केंद्र बनाया गया है।
0 تعليقات