Advertisement

कथारा क्षेत्र में मनाया गया कोल इंडिया लिमिटेड/सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का 50वां स्थापना दिवस...


बोकारो/झारखण्ड : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कथारा क्षेत्र में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंद्र भानु तिवारी, महाप्रबंधक (संचालन) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद ACC सदस्यों द्वारा संबोधन किया गया। समारोह के दौरान चंद्र भानु तिवारी ने CIL की गौरवमयी यात्रा, उसके इतिहास और विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार कोल इंडिया ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को कंपनी के भविष्य के लक्ष्यों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन जयंत कुमार स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक) के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष और ACC सदस्य महाप्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एकत्रित हुए, जहां संगठन की आगामी योजनाओं और दिशा-निर्देशों पर संक्षिप्त चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ