Advertisement

कथारा फल दुकानों में लगी आग... लाखों का फल जल कर खाक...


कथारा/बोकारो : जिले के सी.सी.एल. क्षेत्र कथारा अंतर्गत जी.एम. कार्यालय के पार्क से लगे झोपड़ीनुमा फल दुकानों में देर रात आग लग गई। इस आगजनी में दुकान में रखे फल और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए। आपको बता दें कि जल गई दुकानों के पीछे से कई मोबाइल कंपनियों के सर्विस लाईन भी गए थे, जो आगजनी के बाद पूरी तरह से जल गए। एयरटेल लाईन के कनेक्शन की मरम्मत करते कारीगर देखे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल गई दुकानों के मालिकों का नाम क्रमशः दिनेश यादव, सुभाष बर्नवाल, विनोद बर्नवाल, संतोष बर्नवाल है। घटना की सूचना पर दुकान मालिक सुबह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।



दुकान जलने से परिवार पर संकट...

सुभाष बर्नवाल और विनोद बर्नवाल ने बताया कि उनकी फल की दुकान प्रकट के समीप सड़क किनारे स्थित थी। सोमवार की रात दुकान बंद कर वे घर लौटे थे, लेकिन देर रात किसी कारण उनकी दुकान में आग लगा गई। आग की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही सारा सामान जलकर राख हो गया। सुभाष बर्नवाल और विनोद बर्नवाल ने इस घटना के बाद परिवार की आजीविका पर घोर संकट खड़ा होने की बात कही है।


सांसद-विधायक लें संज्ञान : मो. फारूक, वरिष्ठ नागरिक

कथारा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो. फारूक ने घटना से हुए नुकसान और गरीब दुकानदारों के आगे आए आर्थिक संकट में, क्षेत्र के सांसद और विधायक को संज्ञान लेने की आग्रह की है।

إرسال تعليق

0 تعليقات