Advertisement

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बनेगा पर्दानशीन मतदान केंद्र...


सभी विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे यूनिक (थीम आधारित) मतदान केंद्र, तैयारियां लगभग पूरी...

बोकारो/झारखण्ड : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ मतदान केंद्रों को आमजनों की सहूलियत को लेकर पर्दानशींन, महिला और युवा मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। जिले में कुल 37 पर्दानशींन, 23 महिला और 06 युवा मतदान केंद्र बनाएं जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुछ मतदान केंद्रों को यूनिक (थीम आधारित) मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या कुल 15 है। 

मतदान देने के लिए बुर्का, घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं के लिए पर्दानशीं – महिला मतदान केंद्र बनाया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार बोकारो जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा क्षेत्र 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों में पर्दानशीं – महिला मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। जिले में कुल 61 पर्दानशीं – महिला मतदान केंद्र हैं, जिनमें 24 मतदान केंद्र पर्दानशीं और 37 मतदान केंद्र महिला मतदान केंद्र हैं।  


पर्दानशीं मतदान केंद्रों में जहां पोलिंग आफिसर 02 (पी-टू) एवं पोलिंग आफिसर 03 (पी-थ्री) महिलाएं होंगी। वहीं, महिला मतदान केंद्रों में पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग आफिसर 01 (पी-वन), पोलिंग आफिसर 02 (पी-टू) एवं पोलिंग आफिसर 03 (पी-थ्री) सभी महिलाएं होंगी। इन सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। 


पर्दानशीं मतदान केंद्र...

जिले के 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 04 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 06 मतदान केंद्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 24 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 03 मतदान केंद्र हैं। 


महिला मतदान केंद्र...

जिले के शहरी क्षेत्र 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 23 महिला मतदान केंद्र होंगे। 


यूथ मैनेजड मतदान केंद्र...

यूथ (युवा) मैनेजड मतदान केंद्र 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 01 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 01 मतदान केंद्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 02 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 02 मतदान केंद्र हैं।

वहीं, जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में यूनिक मतदान केंद्र बनेगा। इसको लेकर भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यूनिक (थीम आधारित) मतदान केंद्र जिले के 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 04 मतदान केंद्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 04 मतदान केंद्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 04 मतदान केंद्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 03 मतदान केंद्र बनेंगे। 


क्या है पर्दानशीं मतदान केंद्र...

पर्दानशीं का अर्थ है जो बुर्का, पर्दा अथवा घूंघट में हो और सामान्य रूप से जिनकी पहचान न हो सके। इन केंद्रों पर कम से कम एक महिला मतदान कर्मी की तैनाती होगी, जो वोटर महिलाओं की गोपनीयता के साथ पहचान करेंगी। मतदान में पारदर्शिता के लिए महिला कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। महिला मतदान कर्मी संबंधित प्रखंड की हो, यह भी तय किया गया है। इसमें बीएलओ की भी सहायता ली जाएगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات