Advertisement

तैयारियां पूरी, कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में मतगणना कल...

डीईओ सह डीसी ने मतगणना केंद्र की तैयारियों का किया निरीक्षण...



बोकारो/झारखण्ड : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 जिला अंर्तगत 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होनी है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास में तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने लिया। उन्होंने मतगणना कर्मियों एवं काउंटिंग एजेंट के प्रवेश–निकासी की जानकारी ली। विधानसभा वार टेबलों की संख्या, पोस्टल बैलेट/ईटीबीपी टेबल गणना की जानकारी ली। इस दौरान वज्रगृह से मतगणना हाल कंट्रोल यूनिट को ले जाने एवं गणना के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट को सील कर वेयर हाउस में ले जाने के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी दिशा–निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन/माचीस/लाइटर/वॉटर बॉटल/तंबाकू/सिगरेट/इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट/च्विंगगम आदि लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा। इसको लेकर सभी जगह जांच दल तैनात रहेंगे, पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी से मतगणना केंद्र एवं आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली।


एसपी ने मतगणना केंद्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ...

मतगणना केंद्र कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास परिसर में शुक्रवार को मतगणना केंद्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव द्वारा ब्रीफ किया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। डीईओ सह डीसी ने कहा कि सभी कर्मी/पदाधिकारी जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका धैर्य पूर्वक निर्वहन करेंगे। संयुक्त कार्यादेश जारी किया गया है, जिसमें सभी की प्रतिनियुक्ति स्थल एवं कार्य/दायित्व की जानकारी स्पष्ट दी गई है, उसी अनुरूप सभी कार्य करेंगे। ड्यूटी निष्पादन में कोई किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि मतगणना केंद्र में आम जनों का प्रवेश निषेध रहेगा। काउंटिंग एजेंट, मतगणना कर्मी/मीडिया प्रतिनिधि, उम्मीदवार ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए तीन इंट्री द्वार रहेगा, सभी में अलग–अलग लोगों के लिए प्रवेश की अनुमति है, जिसका साइनेज सभी स्थलों पर लगा रहेगा। मतगणना केंद्र में वर्जित वस्तुओं की रोकथाम दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान सुनिश्चित करेंगे। मतगणना केंद्र के मीडिया कक्ष तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र धारी प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि अपना मोबाइल ले जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना को लेकर 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग–अलग मतगणना हाल में 20 टेबल एवं 35 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 टेबल लगाया गया है। वहीं, पोस्टल बैलेट गणना के लिए 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 टेबल, 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 07 टेबल एवं शेष 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र–बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 08-08 टेबल लगाया गया है।


पोस्टल बैलेट की मतगणना पूर्वाह्न 08 बजे से शुरू होगी, जबकि ईवीएम (सीयू) में प्राप्त मतों की गणना पूर्वाह्न 08.30 बजे से...

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, पोस्टल बैलेट की वरीय पदाधिकारी श्रीमती मेनका, मनोज कुमार, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह एसी मो.मुमताज अंसारी, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमारी, ईवीएम कोषांग के नोडल पियूष, कार्मिक कोषांग की शालिनी खालखो, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य कोषांगों के पदाधिकारी/कर्मी–दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।   


मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों के परिवहन को लेकर रहेगा मार्ग परिवर्तन...

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत सभी चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना (दिनांक 23.11.2024) को बाजार समिति आइ.टी.आइ. मोड़ चास स्थित मतगणना में निर्धारित है, जिसके मद्देनजर बड़ी एवं छोटी वाहनों के परिवहन मार्ग में निम्न परिवर्तन किया गया है :


° पुरुलिया से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को आई०टी०आई० मोड़ होते हुये उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

° धनबाद से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को सेक्टर-11, नया मोड़ होते हुये उकरीद मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा। 

° इसी प्रकार पेटरवार से आई०टी०आई० मोड़ की ओर आने वाले सभी वाहन को उकरीद मोड़ से नया मोड़, सेक्टर-11 होते हुए तेलमच्चो पुल की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات