Advertisement

राजीवगांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना भूमिहीन किसानों के लिए वरदान - राकेश तिवारी



गरियाबंद : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और सकारात्मक सोच भरा सराहनीय कदम निरूपित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेशतिवारी ने कहा कि इस योजना के तहत भूमिहीन पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष 6000/ की मदद मिलेगी।
प्रदेश की भूपेश सरकार ने सभी के लिए किए गए वादों के निभाने का सिलसिला इस करोना के विपत्ति के समय में भी जारी रखा है। 
इस योजना के लिए अनुपूरक बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया है,इस से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और गांव,गरीब,मजदूर व किसान और समृद्ध होंगे। 
श्री तिवारी ने आगे कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना,तेंदूपत्ता की बेहतर दर पर खरीदी,लघु वनोपज के दामों में वृद्धि से छ.ग.की भूपेश सरकार ने करोना संकट के समय में भी आर्थिक संबल प्रदान किया है।मजदूर और किसानों के हाथों में रकम आने से प्रदेश में व्यापार व व्यवसाय के बढने से आर्थिक गतिविधियाॅ बढ़ रही हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات