Advertisement

एएसपी ऐसे जिन्हें विदा करने उमड़ा जन समूह...क्या चुनाव लड़ने के विचार पर होगा अमल...


संवाददाता : मो.सफदर हुसैन

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय में एएसपी सुखनंदन राठौर को ऐतिहासिक विदाई दी गयी। जिले के वन ऑक्शन हॉल में विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जहां जिले भर से अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन भी उपस्थित हुए। आपको ज्ञात हो की एएसपी सुखनंदन राठौर का कार्यकाल जिले में लगभग ढाई से 3 साल का रहा है। अब इनका पद स्थानांतरण रायपुर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में हो गया है। जिले में अपनी नई-नई विचारों से जनहित एवं जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास करने वाले पुलिस अधिकारी सुखनंदन राठौर ने सिर्फ अपनी ड्यूटी ही पूरी नहीं की है बल्कि जिले के हर वर्ग के लोगों के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है। अपने दूर दृष्टिकोण से सुखनंदन राठौर ने जिले के अपराध की संख्या को भी लगभग शून्य ही कर दिया है। 

इसी कड़ी मे उनका स्थानांतरण जारी होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फु मेमन ने एएसपी के विदाई के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एएसपी सुखनंदन राठौर को पुष्पहार से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट की। नम आंखों से विदाई देते हुए लोगों ने वापस इसी जिले में उच्च पद पर उनकी सेवा देने कि कामना की । 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में सुखनंदन राठौर के जन हित कार्यों की प्रशंसा की। अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने हास्यात्मक रूप से बात खोलते हुए बताया कि, एसडीएम विश्वदीप यादव के अनुसार सुखनंदन राठौर को चुनाव लड़ना चाहिए। इसके बाद कलेक्टर ने सभा का माहौल बदलते हुए कहा कि इस बात से जनप्रतिनिधियों को टेंशन नहीं लेनी चाहिए। जिससे उपस्थित लोगों ने खूब ठहाके लगाए। और उन्होंने बताया कि जिस तरह से प्रशासनिक सेवा में होने के बावजूद एएसपी ने अपनी कला से जन जागरूकता जिले में फैलाई है उनकी लोकप्रियता का कारण मुख्यता यही तथ्य रही है। आगे कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने एएसपी सुखनंदन राठौर के स्थानांतरण के बाद पदोन्नति उपरांत वापस गरियाबंद जिले के लोगों को अपनी सेवा देने की कामना की।




इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक गरियाबंद नगर अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने अपने उद्बोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बताया कि विगत 15 वर्षों से जिले में विशेष सेवा दे रहे यह अधिकारी को कोई भी आमजन अपनी समस्या लेकर किसी भी समय पहुंच सकता था, जिसका निराकरण संभवता त्वरित मिलता था। ऐसे अधिकारी के जाने से जिले वासियों को दुख तो जरूर है लेकिन साथ ही उनके प्रमोशन की बात पर सभी खुशी भी हैं। स्थानांतरण के बाद जैसा कि सुखनंदन राठौर ज़िले से तो जाएंगे लेकिन दिल से ना जाने की बात विशेष रूप से गफ्फू मेमन ने कही और यह कामना करते हुवे कहा कि प्रमोशन के बाद सुखनंदन राठौर की सेवा जिले वासियो को दोबारा मिलेगी। 

विदाई समारोह के मुख्य अतिथि एएसपी सुखनंदन राठौर ने उदास मन से उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि, स्थानांतरण के बाद हालाकी मैं जिले से चला तो जाऊंगा लेकिन जब कभी मेरी आवश्यकता जिसे भी पड़े निसंकोच मुझसे बात कर सकता है, इसके बाद सुखनंदन राठौर ने अपना मोबाइल नंबर भी लोगों से साझा किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में मिली सफलता का श्रेय जनता के सहयोग और पुलिस विभाग के सहकर्मियों एवं अपने कनिष्ठ कर्मचारियों को दीया। अंत में जनता से मिली अपार प्रेम और स्नेह से ओत-पोथ एएसपी सुखनंदन राठौर ने समस्त ज़िले वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

BYTE:


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ