संवाददाता : मो. सफदर हुसैन
गूंजते रहे जयकारे
गरियाबंद के फिंगेश्वर में अनंत चतुर्दशी पर श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते, जय जय कार कर सूखा नदी तट पर बने कुंड में प्रतिमाएं विसर्जित की गईं।
भावुक होकर दी विदाई
फिंगेश्वर में ज्ञान और बुद्धि के दाता भगवान श्री गणेश के उत्सव के बाद विदाई के अवसर पर भक्तों में भावुक भावना देखी गई। प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय सूखा नदी के तट पर किया गया। इसके पहले श्री गणेश प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। फिंगेश्वर नगर तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में दस दिवसीय गणेश उत्सव पर घरों से लेकर गांव तक धूम मची हुई थी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जुलूस व अन्य बड़े आयोजन समितियों द्वारा नहीं किए गए। सांकेतिक रूप से गणेश उत्सव का यह पर्व मनाया गया। जगह जगह अखंड रामायण पाठ, भजन कीर्तन हुए।
विसर्जन स्थलों में नगर के युवा पप्पू साहू, छोटू ऋषभ ठाकुर, यश शर्मा, नीरज राजवंशी, राज श्रीवास्तव, ऋतिक ठाकुर, कुनाल यदु आदि के साथ पुलिस प्रशासन की टूरिस्ट पुलिस की गोताखोर टीम भी मौजूद थी। विसर्जन कुंड में व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद और सक्रिय रहा।
0 टिप्पणियाँ