Advertisement

विजयदशमी पर नवरात्रि का हुआ समापन...


संवाददाता : सैय्यद सफदर हुसैन

फिंगेश्वर, गरियाबंद : विजयदशमी पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ साथ नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व का समापन हो गया।
कम संख्या में स्थापित सार्वजनिक स्थल की प्रतिमा और घरों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का दोपहर  तक फिंगेश्वर के प्राचीन मौली मंदिर प्रांगण में  पूजन किया गया हवन भंडारे के साथ प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम प्रारंभ रहा।
गरियाबंद के फिंगेश्वर में विजयदशमी पर दुर्गा माताओं के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया दुर्गा मां के जयकारा लगाते हुए मौली प्रांगण तालाब में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया।
9 दिन का उपवास रह कर विजयदशमी के दिन नवरात्रि पर्व के उत्सव के बाद विदाई के अवसर पर भक्तों में भावुक भावना देखी गई मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
फिंगेश्वर नगर तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में नव दिवसीय दुर्गा उत्सव पर घरों से लेकर गांव तक धूम मची हुई थी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जुलूस व अन्य बड़े आयोजन समितियों द्वारा नहीं किया गया सांकेतिक रूप से नवरात्रि का यह पर्व मनाया गया जगह-जगह अखंड रामायण पाठ भजन कीर्तन हुए।
विसर्जन स्थलों में नगर के वरिष्ठ नागरिक राजा निलेन्द्र बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष जगदिश यदु, राजू साहू, सुशील शर्मा, मनीष हरित, एवं युवा लीलाधर साहू, पप्पू साहू, राज श्रीवास्तव, सोनू थदानी, अक्की श्रीवास, पंकज श्रीवास, बिट्टू कॉमडी अनिरुध हरित आदि के साथ पुलिस प्रशासन की टूरिस्ट पुलिस की गोताखोर टीम भी मौजूद थी विसर्जन कुंड में व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद और सक्रिय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ