Advertisement

राजिम माघी पुन्नी मेला पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम...

भगवान राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना...
महानदी आरती में हुए शामिल...

राजिम, गरियाबंद : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम शुक्रवार को राजिम माघी पुन्नी मेला पहुंचे। मरकाम भगवान श्री राजीव लोचन एवं श्री कुलेश्वरनाथ महादेव की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की, इसके बाद महानदी आरती करने पहुंचे। उन्होंने वैदिक मंत्रों के साथ आरती उतारी तथा परिक्रमा की। इस मौके पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद्मा दुबे, डीके ठाकुर, सुनील तिवारी, मनीषा शर्मा, प्रीति पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे। 
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम माघी पुन्नी मेला में त्रिवेणी संगम तट पर भव्य महानदी आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस बार यह आयोजन श्री राजीवलोचन आञ्जनेय सुंदरकांड एवं भजन ग्रुप के सुमधुर भजनों के कारण और भी अधिक दिव्य एहसास श्रद्धालुओं को दिला रहा है। 5 फरवरी से प्रतिदिन एक से बढ़कर एक नए एवं पुराने मनभावन भजनों की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जा रही है। जिसमें भजन गायक हुमन साहू, तुषार शर्मा एवं भुनेश्वर मिश्रा अपने भजनों से आरती स्थल सहित नदी क्षेत्र में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर रहे हैं। काली कमली वाला, ओ मां शेरोंवाली, गंगा तेरा पानी अमृत, मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरलीवाले, आओ महिमा गाएं भोलेनाथ की जैसे भजन सुनकर जनसमुदाय तारीफ करते नहीं थक रहे। इस भजन ग्रुप में ऑर्गन में कु.पायल भट्ट, ऑक्टोपैड में राजा पटेल, तबले पर पुरुषोत्तम मिश्रा सहित राजेंद्र निर्मलकर, कु.चांदनी, भूपेश देवांगन आदि कलाकार अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहे हैं। भजन ग्रुप के संयोजक एवं संचालक पुरुषोत्तम मिश्रा ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारे कलाकार छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में अपनी प्रस्तुति विगत 10 वर्षों से देते आ रहे हैं किंतु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का जो बीड़ा उठाया है वह सचमुच प्रशंसनीय है, उन्होंने आगे कहा कि हमारी समिति व कलाकारों को इस आरती मंच से एक नई पहचान मिली है, इस हेतु छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। संध्या कालीन महानदी आरती के ठीक पहले इस ग्रुप के भजन की प्रस्तुति का आनंद श्रोता भरपूर ले रहे हैं। 

राजिम माता की पूजा अर्चना की...
पीसीसी अध्यक्ष  मोहन मरकाम राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा आयोजित भोग भंडारे में भी पहुंचे। यहां उन्हेंने राजिम भक्तिन माता की आरती उतरकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू, भक्ति माता मंदिर समिति राजिम अध्यक्ष लाला साहू किसान कांग्रेस के जनक राम, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, राघोबा महाडिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज ठाकुर, विष्णु जांगड़े, समिति के महामंत्री रामकुमार साहू, सोहन साहू, संयुक्त सचिव राजू साहू, तरुण साहू, सदस्य डॉ.ओंकार साहू, भागवत साहू, अरुण साहू, हरीश साहू सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ