Advertisement

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर विशाल शोभायात्रा के साथ होगा रुद्रमाहाभिषेक...


महासमुंद : पवित्र श्रावण माह के उपलक्ष्य में विगत महीने भर से बीटीआई रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट परिसर में चल रहे महारुद्राभिषेक, हवन-पूजन एवं मानस गान कार्यक्रम समापन की ओर बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष व आयोजक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि श्रावण माह में आयोजित रुद्रमाहाभिषेक एवं हवन-पूजन का समापन दिनाँक 29 अगस्त दिन मंगलवार को सवा लाख पार्थिव शिवलिंग को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त शोभायात्रा में राउत नाचा, सांग पार्टी, झांकी व लाइव स्टेज शो आकर्षण का केंद्र रहेगी व इसके साथ ही अन्य नृत्य, भजन व जसगीत के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें समस्त नगरवासी सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूर्ण विधि विधान से पूजन करेंगे तत्पश्चात पार्थिव शिवलिंग को लेकर विसर्जन के लिए गाड़ाघाट हेतु प्रस्थान किया जायेगा।
ध्यातव्य को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकडों भक्तजन भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु प्रतिदिन पहुँच रहे हैं तथा महासमुंद जिले से तीन रामायण मानस गान का मंचन किया जा रहा है साथ ही अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन सभी शिवभक्तों को रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। राजू सिन्हा ने अंचलवासियों से पुनः आग्रह करते हुए कहा कि 29 अगस्त को सुबह 10 बजे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा वृहद रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे।

إرسال تعليق

0 تعليقات