गरियाबंद/राजिम : आम आदमी पार्टी के राजिम विधानसभा प्रत्याशी तेजराम साहू (विद्रोही) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ फिंगेश्वर नगर में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से किसान नेता तेजराम साहू विद्रोही को अपना प्रत्याशी बनाया है और जब से प्रत्याशी की घोषणा हुई है वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क में लगे हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान वे केजरीवाल की गारंटी कार्ड को जनता तक ले जा रहे हैं। जिसमें पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके फसल का सम्मान जनक कीमत देना, दिल्ली और पंजाब की तरह हर महीने हर घर को 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेहतर व मुफ्त शिक्षा देने, बेहतर स्वस्थ्य व मुफ्त चिकित्सा, सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनिनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, महिलाओं के लिए सम्मान, शहीद सम्मान, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की गारंटी है । गारंटी कार्ड में उन्ही विषयों को लाया गया है जिस पर दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है। जन सम्पर्क में आम आदमी पार्टी के फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रुद्रसेन सिन्हा, सर्किल प्रभारी पुराणिक सिन्हा सहित ग्रामीण व किसान कार्यकर्ता उत्तम कुमार साहू, रेखुराम साहू, होरीलाल साहू, नंदू ध्रुव, सोमन यादव, धीरज शर्मा, युवराज साहू, हेमंत साहू, बंटी सिन्हा आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ