Advertisement

प्रधानमंत्री शब्द के कारण आवास योजना रोकने वाले बताएँ कि राजीव मितान क्लब के लिए पैसा कहाँ से आ रहा है ?

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता तक पहुंचने नहीं दे रहे है : योगेश्वर राजू सिन्हा

महासमुन्द: भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा है कि देश के इतिहास में संभवतः छत्तीसगढ़ इकलौता प्रदेश होगा, जहाँ की प्रदेश सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को रोक रही है क्योंकि उन योजनाओं में प्रधानमंत्री शब्द लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गरीब जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है तभी तो केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीब जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है। प्रदेश की सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता के लिए कुछ नहीं किया है और केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं को प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता तक पहुंचने नहीं दे रहे है। यह एक प्रकार से प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शब्द के कारण प्रदेश के गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने वाली प्रदेश सरकार यह बताए कि राजीव मितान क्लब के लिए पैसा कहां से आ रहा है?

भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के 16 लाख और शहरी क्षेत्र के 4 लाख आवास यह कहकर रोक दिया कि उसमें शप्रधानमंत्री शब्द जुड़ा है, इसलिए इसका पूरा पैसा प्रधानमंत्री को देना चाहिए। राजनीतिक ओछेपन की यह पराकाष्ठा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से से सवाल किया है कि राजीव मितान क्लब के लिए जितने पैसे प्रदेश सरकार ने दिए हैं, और जिस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उसका पैसा कहां से आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को यह बताना चाहिए कि अगर राजीव मितान क्लब के लिए पैसा गांघी परिवार से नहीं आ रहा है, तो फिर प्रदेश सरकार किस आधार पर यह कार्यक्रम करा रही है? अगर गांधी परिवार से पैसा नहीं आ रहा है तो प्रदेश सरकार ने जिस तरह छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना रखा है, क्या उससे यह पैसा आ रहा है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ