Advertisement

भाजपा की अटकलें और काँग्रेस का पत्ता छुपाना बदल रहा राजिम विधान सभा के युवाओं का रुझान...आम आदमी पार्टी में गांव के युवा ले रहे सदस्यता...


प्रत्याशी तेजराम साहू (विद्रोही) ने पार्टी टोपी पहनाकर किया स्वागत...
विधानसभा राजिम : छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 23 सालों में भाजपा के पंद्रह साल और कांग्रेस पार्टी के कुल आठ साल का कार्यकाल राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता देख चुकी है जिन्हें बदहाली के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ है और इस बदहाली के लिए भाजपा तथा कांग्रेस के नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं जबकि जिम्मेदार दोनों के दोनों पार्टियां हैं। इस बार फिर विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से इन्ही दो पार्टियों को देखा जा रहा है लेकिन अब तक इनके प्रत्याशियों के नाम सामने स्पष्ट नहीं हुए हैं, जो इनके कार्यकाल के आत्मविश्वास को दर्शता है।
युवाओं ने इस असमंजस की स्थिति से निकलना शुरू कर दिया है। एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के लिए कौंदकेरा गांव के युवाओं ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तेजराम साहू विद्रोही के गृह ग्राम बेलटुकरी जाकर उनसे मुलाकात किया और आम आदमी पार्टी का सदस्य बनकर काम करने की इच्छा जाहिर की। तेजराम विद्रोही ने सभी साथियों का स्वागत किया और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दी। 
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वाले पुनारद साहू, चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी, हिरुलाल साहू, गौकरण साहू, नेहरू सेन, नरेश निषाद, प्रदीप यादव अरुण सेन, भोजराम यादव , रोशन सेन  ने कहा कि वे लोग आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल की गारंटी से प्रभावित हैं तथा प्रत्याशी तेजराम द्वारा आम जनता, किसानों , मजदूरों छात्रों युवाओं के लिए किए जा रहे कठिन संघर्षो को वे बहुत ही नजदीक से जानते हैं उनके जन आंदोलन के प्रति समर्पण से हम प्रभावित हुए हैं और चाहते हैं कि यही व्यक्ति हमारे राजिम विधानसभा का विधायक बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ