कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी/आहर्ता को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं...
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बताई गई बातों को ध्यान से सुने, नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में मुखिया एवं पंचायत सचिव बैठें...
चास प्रखंड सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण (मुखिया/पंचायत सचिव) कार्यक्रम में शामिल हुई उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ,मुखिया – पंचायत सचिवों को किया संबोधित, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारीगण रहें उपस्थित...
बोकारो : सरकार द्वारा विभिन्न विभागों अंतर्गत गरीबी उन्मूलन एवं ग्रामीण जनता के सहायतार्थ कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं की जानकारी को जन - जन तक पहुंचाने को लेकर अंतराल वार 09 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को चास प्रखंड सभागार से शुरू हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो.शफीक आलम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.मनोज मणि, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे आदि उपस्थित थे।
मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि जैसे कि हम लोक सेवक हैं उसी तरह मुखियागण जन सेवक हैं। जन सेवकों की भूमिका में दायित्वों का निर्वहन करना है, निर्वाचित होकर आप मुखिया हैं। लेकिन, लेकप्रिय मुखिया बनना आपके हाथों में है। समीक्षा क्रम में देखा गया है कि सरकार द्वारा विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है, लेकिन जितना आवेदन प्राप्त होना चाहिए, उतना आवेदन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसका कारण आमजनों में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता की कमी है। प्रशासन एवं आमजनों के बीच पंचायत स्तर पर मुखिया एवं पंचायत सचिव महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसी को लेकर इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने जिले के सभी प्रखंडों में करने का निर्णय लिया है। ताकि मुखिया एवं पंचायत सचिवों को सभी कल्याणकारी योजनाओं, उसकी आहर्ता की जानकारी हो और वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसे पहुंचा सके। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरूआत चास प्रखंड से हो रही है, आगामी 16 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सभागार में यह आयोजित होगी।
उपायुक्त ने मुखिया एवं पंचायत सचिवों को नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में बैठने की बात कही। उन्हें सभी योजनाओं से संबंधित प्रपत्र आमजनों को उपलब्ध कराने एवं योजना की जानकारी देने को कहा। कहा कि सरकार ने आगामी 15 जुलाई तक सभी पंचायतों को क्रियाशील बनाने का निर्णय लिया है। जिसका उद्देश्य छोटे–मोटे कार्यों के लिए आमजनों को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। आवासीय–जातीय प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंकिंग आदि की सुविधा भी पंचायत सचिवालय से ही प्राप्त होगी। उन्होंने पंचायत सेवकों को पंचायत सचिवालय को सुसज्जित करने का निर्देश दिया। वहीं, कहा कि योजनाओं की निगरानी/क्रियान्वयन में मुखियागण की अहम भूमिका है, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर निरीक्षण करने, कमियों को दुरूस्त करने में सकारात्मक पहल करने की बात कही।
उपायुक्त ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए, योजना के औचित्य से भी अवगत कराने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुखिया/पंचायत सचिवालय को बताई जाने वाली बातों का ध्यान से सुनने और उससे समाज के अंतिम व्यक्ति को अवगत कराने को कहा। कहा कि सभी पंचायतों से आहर्ताधारियों का विभिन्न योजनाओं के लिए जिला को आवेदन प्राप्त होना चाहिए। इसकी समीक्षा आगे किया जाएगा, कि किस पंचायत से कितने आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने सभी पंचायत सचिवालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में इन योजनाओं/बातों की दी गई जानकारी...
कार्यक्रम में मनरेगा, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, आर.एफ. एवं सीआइ.एफ का वितरण, एस.एच.जी. क्रेडिट लिंकेज, लखपति दीदी योजना, फुलोझानो योजना, 15 वें. वित्त आयोग से संबंधित योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता, मुख्यमंत्री पशुधन, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी, प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल वितरण योजना, सिद्धो कान्हो कल्ब गठन, पंचायत स्तरीय दवा दुकान, आयुष्माण कार्ड निर्माण, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, बिरसा योजना के तहत लाभुकों का कौशल विकास प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री सारथी योजना, पंचायत सचिवालय का सुदृढ़ीकरण, पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र का संचालन आदि की संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी।
आगामी 16 जुलाई तक सभी प्रखँडों में होगा आयोजन...
उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 16 जुलाई तक संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सभागार में होगा। 04 जुलाई को चंदनकियारी प्रखंड में, 06 जुलाई को गोमिया प्रखंड में, 08 जुलाई को बेरमो प्रखंड में, 10 जुलाई को नावाडीह प्रखंड में, 12 जुलाई को चंद्रपुरा प्रखंड में, 13 जुलाई को पेटरवार प्रखंड में, 15 जुलाई को कसमार प्रखंड में एवं 16 जुलाई को जरीडीह प्रखंड में आयोजित होगा।
0 टिप्पणियाँ