Advertisement

गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, शिकायत पर पहुंचा अनाज से संबंधित मामला...

डीसी के निर्देश पर डीएसओ ने की मामले की जांच...
बीएसओ सह चंदनकियारी अंचलाधिकारी ने संबंधित सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलेवरी परिवहन अभिकर्ता एवं मेहंदी महिला मण्डल समिति आद्राकुड़ी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरूद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी...

बोकारो : चंदनकियारी में गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, शिकायत पर कई दिनों बाद पहुंचा अनाज से संबंधित मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने बुधवार को मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने मामले की जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) श्रीमती शालिनी खालखो को निर्देश दिया। डीएसओ ने प्राप्त निर्देश के आलोक में चंदनकियारी प्रखंड का दौरा कर पूरे प्रकरण की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) चंदनकियारी सह अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद से लिया। उन्होंने दोषियों के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। जांच से संबंधित प्रतिवेदन डीएसओ द्वारा उपायुक्त को समर्पित किया जाएगा। 
उधर मामले में बीएसओ सह अंचलाधिकारी चंदनकियारी ने चंदनकियारी थाने में संबंधित मामले में संलिप्त सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि, माह जून 2024 का खाद्यान्न आवंटन के विरूद्ध चंदनकियारी गोदाम से रूपलाल दास, सहायक गोदाम प्रबंधक, चंदनकियारी के द्वारा बिल नं०-52, दिनांक 18.06.2024 को मेहंदी महिला मण्डल समिति, आद्राकुडी, चंदनकियारी को SIO सं०-070295162024 के द्वारा अनाज उपलब्ध कराने हेतु आसिफ इकबाल, डोर स्टेप डिलेवरी, परिवहन अभिकर्ता, चंदनकियारी के वाहन सं०-JH05DG4375 वाहन का प्रकार 407 के चालक सुशान्त महतो को उपलब्ध कराया गया था। किन्तु उक्त अनाज/खाद्यान्न संबंधित मेहंदी महिला मण्डल समिति, आदाकुडी, चंदनकियारी को उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रथम दृष्टया जांच में कालाबाजारी का मामला प्रतीत होता है। 

इसको लेकर रूपलाल दास - सहायक गोदाम प्रबंधक चंदनकियारी, आसिफ इकबाल - डोर स्टेप डिलेवरी परिवहन अभिकर्ता चंदनकियारी, मेहंदी महिला मण्डल समिति - जन वितरण प्रणाली विक्रेता आद्राकुडी चंदनकियारी एवं सुशान्त महतो - वाहन चालक के विरुद्ध एसेंशियल कोमोडिटीज ऐक्ट (Essential Commodities Act.) 1955 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज (कांड सं. 129/24) कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ