Advertisement

कथारा में वार्षिक क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान समिति की बैठक सम्पन्न...

बैठक में श्रमिक संगठन के लोगों ने सुरक्षा से संबंधित कई सवालों को जोरदार तरिके से उठाया...


उत्पादन के अलावा क्षेत्र के कर्मियों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता : जीएम


कथारा/बोकारो/झारखण्ड : शुक्रवार को सीसीएल कथारा स्टाफ क्लब मे वार्षिक क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक कथारा प्रक्षेत्र संजय कुमार तथा कार्यक्रम का संचालन कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया जबकि बैठक में सभापति के रूप में श्रमिक नेता कामोद प्रसाद मौजूद थे। इस बैठक में प्रक्षेत्र के तमाम श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलित कर कोल इंडिया का कारपोरेट गीत बजा कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में ही उपस्थित सभी अतिथियों को गुलदस्ता व वार्षिक उत्पादन के ब्योरा फाइल देकर किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा समिति सह युनियन प्रतिनिधियों ने सुरक्षा की कमियों पर प्रकाश डाला तथा उसके निदान की मांग की। मौके पर युनियन प्रतिनिधियों ने खदान के भीतर व कर्मियों तथा कर्मचारियों के बीच स्थापित समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। जिसमें प्रदुषण, खदान में लाइट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, टोपी, जुता, आई कार्ड, कार्य स्थल पर कर्मियों के लिए शेड का निर्माण, खदानों में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करना आदि समस्याओं को उठाया गया। समिति सदस्यों ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों तथा जरुरी दवाओं और सफाईकर्मी का घोर अभाव है, जिस कारण मरीजों को दिक्कत होती है। क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था करने की भी सलाह दी। बारी-बारी से सभी समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में फैले समस्याओं से सीसीएल प्रबंधन को अवगत कराया। मौके पर युनियन प्रतिनिधियों ने सीसीएल प्रबंधन को, इस वर्ष सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र में शून्य दुर्घटना के साथ अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की बधाई भी दी। मौके पर सभी परियोजनाओं के पदाधिकारियों ने अपने-अपने स्पष्टीकरण रखते हुए सभी कमियों को जल्द से जल्द दुर करने की बाते कही। जबकि मौके पर मौजूद अध्यक्ष सह सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है, जिसका प्रमाण है इस वर्ष उत्पादन के साथ-साथ शून्य दुर्घटना का रिकॉर्ड। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कथारा कोलियरी प्रबंधक कृष्ण मुरारी द्वारा किया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावे क्षेत्रीय जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, जेएस पैकरा महाप्रबंधक एस्केवेशन, विपिन कुमार जीएम एसोईइंडएम, विनोद कुमार परियोजना पदाधिकारी जारंगडीह, डीके सिन्हा पीओ कथारा कोलियरी, एके तिवारी पीओ गोविंदपुर स्वांग कोलियरी, विजय कुमार पीओ कथारा वाशरी, भी मोहन बाबू पीओ स्वांग वाशरी, अर्जुन कुमार प्रसाद एसो (पीएंडपी), राजीव रंजन क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, संजय सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक अर्सेनिक, सुनील कुमार गुप्ता क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय सेफ्टी पदाधिकारी राजकुमार बर्नवाल, क्षेत्रीय सर्वेयर देवजीत मजूमदार, डॉ.एम.एन.राम क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी, देवनंदन प्रसाद (एसो एल एंड आर), श्यामसुंदर पाल क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी, सुनील कुमार यादव खान प्रबंधक जारंगडीह कोलियरी, संतोष कुमार सेफ्टी पदाधिकारी, अंजनी कुमार खान प्रबंधक गोविंदपुर अंडरग्राउंड, अशोक कुमार साहू सेफ्टी पदाधिकारी गोविंदपुर, अमरेश प्रसाद( रेस्क्यू इंचार्ज), रिशभ(सेफ्टी अधिकारी)कथारा, राहुल कुमार सिंह (महाप्रबंधक तकनीकी सचिव), कन्हैया कुमार प्रोजेक्ट इंजीनियर, अजय यादव (बीकेबीसुपरवाइजर), जेपी शुक्ला, सुरेंद्र कुमार, सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। जबकि यूनियन की ओर से पीके जयसवाल, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, निजाम अंसारी, बालेश्वर महतो, विजय कुमार सिंह, इम्तियाज़ खान, बाल गोविंद मंडल, इकबाल अहमद आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय सलाहकार सदस्य विजय कुमार सिंह, निज़ाम अंसारी, पीके जायसवाल, बाल गोविंद मंडल, इम्तियाज खान, कृष्ण कुमार, इकबाल बालेश्वर महतो, विनोद बावरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ