Advertisement

महासमुंद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को रोकने सतत कार्रवाई जारी...

आबकारी विभाग द्वारा अब तक 77 हजार रुपए मूल्य के 192 लीटर मदिरा जप्त किया गया...

महासमुंद : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए 09 अक्टूबर को कार्यक्रम जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जो निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निगरानी दलों द्वारा तथा कंट्रोल रूम और सी-विजिल एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के संबंध में कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की तारीख से 18 अक्टूबर तक अवैध शराब तथा वस्तुओं के परिवहन पर निगरानी करते हुए जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा 22 छापे मारे गए है। जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा टीम बनाकर अवैध शराब के संदिग्ध बिक्री और परिवहन पर छापा मार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक देशी मदिरा 168.58 बल्क लीटर जिसका बाजार मूल्य 64,120 रुपए, विदेशी मदिरा 19.59 बल्क लीटर, बाजार मूल्य 12,420 रुपए एवं महुआ शराब 4.5 बल्क लीटर, बाजार मूल्य 700 रुपए, इस प्रकार कुल देशी/विदेशी मदिरा 192.67 बल्क लीटर जप्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 77,240 रुपए है। इसी प्रकार टेमरी एवं खम्हारपाली में स्थापित जांच चौकी में आबकारी विभाग के टीम द्वारा टेमरी में 804 वाहनों एवं खम्हारपाली में 867 वाहनों कुल 1671 वाहनों की जांच की गई है। इस दौरान एक दो पहिया वाहन जप्त किया गया है।


कंट्रोल रूम और सी-विजिल एप्प से अब तक कुल 80 शिकायतें प्राप्त...
सम्पत्ति विरूपण के तहत 75 हजार 450 पोस्टर, बैनर हटाए गए...
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और शिकायतों के मामले में भी कंट्रोल रूम तथा सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। एमसीसी के नोडल अधिकारी एस.के. टंडन ने बताया कि 19 अक्टूबर तक की स्थिति में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शासकीय परिसंपत्तियों पर कुल 28,159, निजी परिसंपत्तियों पर कुल 47,291 पोस्टर, बैनर तथा निर्वाचन से संबंधित सामग्रियां हटाया गया है। कंट्रोल रूम के नम्बर 07723-223305 पर एक शिकायत प्राप्त हुई है। इसी तरह 1950 नम्बर पर फोटो परिचय पत्र से संबंधित 70 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसके निराकरण के लिए संबंधित ईआरओ को भेजा गया है। इसी तरह सी-विजिल एप्प से तीन शिकायत व अन्य एप्प से 06 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसके अंतिम निराकरण के लिए संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को भेजी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ